मुट्ठीभर धन्नासेठों के हाथों में...
बीजेपी सरकार में सत्ता कुछ मुट्ठीभर धन्नासेठों के हाथों में सीमित है.वह राष्ट्रीय संपदा का अनुचित दोहन कर रहे हैं. देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर भगवा ब्रिगेड को काम करने की खुली छूट है. जो खुलेआम उपद्रव और आतंक फैलाते हैं।