बसपा नेता राजू वाल्मीकि ने पार्टी से इस्तीफा,बनाएँगे नई पार्टी
3 of
3
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की नेता एक ओर जहाँ हर रोज पार्टी की बैठकें कर संगठन को मजबूत करने की रणनीति तैयार कर रही हैं तो दूसरी ओर आये दिन पार्टी के पुराने नेता गंभीर आरोप लगाकर पार्टी से विदा हो रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी के वाल्मीकि भाईचारा कमेटी के प्रदेश प्रभारी और नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बेहद करीबी रहे राजू वाल्मीकि ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पार्टी नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए।
आगे पढ़ें...मायावती पर परिवारवाद का आरोप
मायावती पर परिवारवाद का आरोप
लखनऊ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राजू वाल्मीकि ने कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भाई भतीजावाद और कांशीराम साहब के सिद्धांतों से भटक जाने के कारण वे पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। राजू ने कहा कि चुनाव में मिली हार के बाद आयोजित समीक्षा बैठक में सभी समाजों का जिक्र किया गया लेकिन उसमे वाल्मीकि समाज का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया।
आगे पढ़ें...सितंबर में बड़ी रैली का किया ऐलान
सितंबर में बड़ी रैली का किया ऐलान
पूर्व बसपा नेता ने कहा कि मायावती ने वाल्मीकि समाज के किसी भी व्यक्ति को कभी संगठन में महत्वपूर्ण पद नहीं दिया। राजू ने कहा कि वे अब अपने समाज के सम्मान के लिए नई पार्टी राष्ट्रीय अतिदलित महासंघ का गठन कर रहे हैं। राजू वाल्मीकि ने कहा कि सितंबर महीने में प्रदेश में एक अतिदलित महारैली का आयोजन किया जायेगा। राजू वाल्मीकि के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भी इस्तीफा दिया।
पूर्व बसपा नेता ने कहा कि मायावती ने वाल्मीकि समाज के किसी भी व्यक्ति को कभी संगठन में महत्वपूर्ण पद नहीं दिया। राजू ने कहा कि वे अब अपने समाज के सम्मान के लिए नई पार्टी राष्ट्रीय अतिदलित महासंघ का गठन कर रहे हैं। राजू वाल्मीकि ने कहा कि सितंबर महीने में प्रदेश में एक अतिदलित महारैली का आयोजन किया जायेगा। राजू वाल्मीकि के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भी इस्तीफा दिया।