युरिड मीडिया- रिश्तों के एहसास की ऐसी कहानी जिसके आगे हर रिश्ते की हद ही खत्म हो जाती है. डॉलीवुड के इतिहास में पहली बार संगीत कंपनी मोक्ष म्युज़िक ला रहा है एक क्रांति. इस क्रांति का नाम है यारा वे. जिस्मानी रिश्तों का अजीब सा ताना-बाना है संगीत कंपनी मोक्ष म्युज़िक का न्यू म्युज़िक वीडियो "यारा वे”. समलैंगिकता एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसके बारे में सब जानना तो चाहते हैं लेकिन बात करते वक्त लोगों के मुंह और दिमाग सुन्न हो जाते हैं.
इस मुददे समलैंगिकता को ऑडियंस के सामने लाये हैं हमेशा ही कुछ अलग करने वाले मोक्ष म्युज़िक के मालिक राज महाजन. इस बारे में प्रसिद्ध संगीतकार राज महाजन कहते हैं कि लोग इस पर चस्का लेकर बात तो करना चाहते हैं लेकिन जब कुछ करने का वक्त आता है तो भीगी बिल्ली बन जाते हैं. इसलिए इस बार आपके लिए लाया हूँ एक ऐसी प्रेम की कहानी जिसमें एहसास है, प्यार है, तड़प है, कशिश है लेकिन एक लड़की की दूसरी लड़की के लिए. इसके साथ-साथ हम इसके ज़रिये एक सन्देश देना चाहते हैं कि प्यार रंग, उम्र, लिंग, जगह, हैसियत नहीं देखता. प्यार तो प्यार है हो जाता है. लेस्बियन होना कोई पाप नहीं. भविष्य में संस्थाओं के साथ जुड़कर इस मुददे पर और भी काम करना चाहूँगा. हमने म्युज़िक विडियो के सीक्वल के लिए भी तैयारी कर ली है. बाद में पूरी फिल्म बनाने का भी प्लान है.”
लेस्बियन प्यार को दर्शाते ‘यारा वे’ में बेजोड़ एक्टिंग की है मेघा वर्मा, अजिता झा और करण धमीजा ने. यहाँ यह कहना गलत नहीं होगा की इसमें काम करने वाले सभी एक्टर्स ने गज़ब का हौंसला दिखाया है. हम उस समाज में रहते हैं जहाँ सिर्फ एक ही तरह की रिश्ते को जाना जाता है – आदमी और औरत का. लेकिन इसके आगे भी रिश्ते होते हैं जो इसी समाज में बनते हैं, जिन्हें स्वीकार तो नहीं किया जाता लेकिन इनके बारे में गॉसिप हर घर में होती है. समलैंगिकता भी एक ऐसा ही विषय है.
संगीत कंपनी मोक्ष म्युज़िक हर बार ऑडियंस को कुछ नवीन परोसता है उनकी ही पसंद के स्वाद में. इस बार तो कुछ ऐसा धमाका किया है जिसकी आवाज़ हमेशा ताज़ा रहेगी.
3rd May, 2017