युरिड मीडिया डेस्क
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ के बालू अड्डा इलाके में झाड़ू लगाकर प्रदेश में सफाई अभियान की शुरुआत की. इसी के साथ सीएम ने प्रदेश में पालीथीन व थर्माकोल पर प्रतिबंध लगाने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया. सीएम ने पूरे प्रदेश में नियमित सफाई अभियान चलाकर प्रदेश को साफ सुथरा करने का निर्देश दिया है.
सीएम के साथ नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने भी झाड़ू लगाई. सीएम ने सफाई कर्मचारियों से उनके वेतन के बारे में भी पूछा. बालू अड्डा के सुलभ शौचालय को भी सीएम ने देखा. इसमें काम करने वाली पूनम से पूछा की उसे कितना वेतन मिलता है. पूनम ने बताया 3000 रूपये. सीएम ने नगर आयुक्त उदयराज सिंह को वेतन बढ़ाने का निर्देश दिया. सुलभ शौचालय का चैनल गेट टुटा हुआ था.
सीएम ने नया गेट भी लगवाने का निर्देश दिया. इसी के साथ सीएम ने महापौर सुरेश अवस्थी से लखनऊ की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के बारे में बात की. सीमा ने 15 दिनों में शहर को साफ सुथरा करने को कहा. योगी ने नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना से पूरे प्रदेश को साफ सुथरा बनाने के लिए मजबूत योजना तैयार करने को कहा. पालीथीन व थर्माकोल पर मुख्यमंत्री ने तत्काल रोक लगाने को कहा है.
सीएम ने कहा इसकी वजह से नालियां जाम हो रही हैं. इसे रोका जाना जरूरी है. नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ शहरों में अवैध निर्माण पर भी रोक लगाई जाएगी. भवनों का निर्माण कराने वालों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग के इंतजाम करने होंगे. भूजल के दोहन पर भी रोक लगेगी. सीएम यहां करीब आधे घंटे रुके. क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक काफी देर से पहुंचे.
जब सीएम जाने के लिए कार के पास पहुचे तब बृजेश पाठक पहुचे. सीएम को पहली बार अपने क्षेत्र में देख लोग काफी खुश हुए. लोगों ने कहा इससे पहले यहाँ कोई विधायक भी नहीं आया था. आज सीधे सीएम आ गए. लोगों को उमीद है कि अब यहाँ नियमित सफाई होगी और उन्हें गन्दगी से छुटकारा मिलेगा.
6th May, 2017