राजधानी लखनऊ के पारा इलाके में दो बहनों की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. पारा के राम विहार कॉलोनी में यह घटना हुई.
पिछले कुछ दिनों में राजधानी में यह तीसरी बड़ी वारदात है. इससे पहले एक महिला को होटल के सामने खुलेआम गोली मार दी गई थी. वहीं उसके बाद गोमतीनगर में एक प्रॉपर्टी डीलर को बंदूक की नोक पर बदमाशों ने 15 लाख की डकैती को अंजाम दिया था.
जानकारी के अनुसार रिटायर्ड सूबेदार एलबी सिंह अपनी पत्नी के साथ हॉस्पिटल गए थे. जब वह लौटे तो घर का गेट खुला हुआ था. अंदर उनकी दो बेटियां 24 साल की आरती सिंह और 17 साल की अंतिमा सिंह मृत मिलीं. उन पर चाकुओं से वार किया गया था.
उधर घटना की सूचना के बाद डीआईजी और आईजी मौके पर पहुंच गए हैं. आईजी ए सतीश गणेश के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है. उधर डीआईजी और आईजी के पहुंचने के बाद कप्तान दीपक कुमार पहुंचे.
9th May, 2017