युरिड मीडिया स्पोर्ट्स -
आईपीएल के 10वें सीजन में मंगलवार को 49वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में 14 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाते हुए 167 रन बनाए और कोलकाता को 168 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में कोलकाता 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी और 14 रनों से मैच गंवा दिया.
कोलकाता ने इस मैच में पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाते हुए 167 रन बनाए और कोलकाता को 168 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में कोलकाता 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी और 14 रनों से मैच गंवा दिया. अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद पंजाब की टीम के 12 अंक हो गए हैं और उनके पास दो मैच बाकी है जो उन्हें किसी भी हालत में जीतने होंगे. चौथे स्थान पर मौजूद हैदराबाद की टीम को पंजाब से सबसे ज्यादा खतरा है क्योंकि वो 15 अंक लेकर चौथे स्थान पर हैं लेकिन उनके पास अब बस एक मैच बाकी है.
पंजाब की अच्छी बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम को पहला झटका पांचवें ओवर में मनन वोहरा (25) के रूप में लगा. इसके ठीक दो रन के बाद मार्टिन गप्टिल (12) भी नरेन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. जबकि क्रिस वोक्स ने शॉन मार्श (11) को भी सस्ते में बोल्ड करके पंजाब को तीसरा झटका दे दिया. इसके बाद कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने तेज अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला. मैक्सवेल ने 25 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल रहा. वो कुलदीप की गेंद पर 16वें ओवर में आउट हुए. इसके बाद 18वें ओवर में कुलदीप ने रिद्धिमान साहा (38) को कीपर उथप्पा के हाथों स्टंप करा दिया. जबकि छठा विकेट स्वपनिल सिंह (2) के रूप में गिरा जो 19वें ओवर में वोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके साथ ही पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाते हुए 167 रन बनाए.
10th May, 2017