यूरीड मीडिया-वर्ल्डकप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ नाकाम रही भारतीय बल्लेबाजी आज वेस्टइंडीज के खिलाफ फिर ज्यादातर समय संघर्ष करती हुई नजर आई। कप्तान विराट कोहली (72) और एमएस धोनी (नाबाद 56 रन) के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में भारतीय टीम आखिरकार 7 विकेट खोकर 268 रन बनाने में सफल रही। केएल राहुल ने 48 और हार्दिक पंड्या ने भी 46 रन की पारी खेली। ओल्डट्रैफर्ड मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की जोड़ी बड़ी साझेदारी नहीं कर पाई और रोहित (18) के रूप में टीम को छठे ओवर में ही पहला झटका लग गया। दूसरे विकेट के लिए राहुल (48) ने विराट कोहली के साथ 69 रन जोड़े लेकिन इसके बाद टीम को जल्दी 30 ओवर के पहले ही तीन विकेट गंवाने पड़े। इस दौरान रन गति भी गिर रही थी। 39वें ओवर में विराट कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या (46) और इसके बाद एमएस धोनी ने अच्छे शॉट लगाते हुए स्कोर को 260 रन के पार पहुंचाया। वेस्टइंडीज के सामने 269 रन का टारगेट है। आक्रामक खेल में माहिर इंडीज टीम के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए दारोमदार अब गेंदबाजों पर है।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने की। शुरुआती चार ओवर में केवल 9 रन बने। पारी के पांचवें ओवर में रोहित शर्मा ने शेल्डन काटरेल की गेंद पर पारी का पहला चौका लगाया। अगले यानी छठे ओवर में उन्होंने ने केमार रोच को छक्का और चौका जड़कर रनों का 'एक्सेलरेटर' दबाया हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित (18) को विकेट गंवाना पड़ा। उनका कैच विकेटकीपर शाई होप ने पकड़ा. रिव्यू के बाद यह फैसला इंडीज टीम के पक्ष में हुआ। नए बल्लेबाज विराट कोहली ने थॉमस ओशेन की गेंद पर चौका जड़कर पारी का विश्वास भरा आगाज किया। पहले पावरप्ले (10 ओवर) के बाद टीम इंडिया का स्कोर 47 रन तक पहुंच गया था। 11वें ओवर में ओशेन थॉमस को कवर के ऊपर से चौका जड़ते हुए विराट कोहली ने स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया.इस ओवर में राहुल ने भी चौका लगाया.दोनों बल्लेबाज रंग में आते जा रहे थे और रन रेट 4.50 रन प्रति ओवर के ऊपर पहुंच गया था.13वें ओवर में आक्रमण पर आए जेसन होल्डर ने लगातार दो ओवर मेडन डालकर भारतीय रन गति पर कुछ ब्रेक लगाया लेकिन 17वें ओवर में इस गेंदबाज को चौका जड़कर राहुल ने यह सुनिश्चित किया कि भारतीय बल्लेबाज उन्हें लगातार तीसरा ओवर मेडन फेंकने का मौका नहीं देने वाले। राहुल (48 रन, 64 गेंद, छह चौके) की पारी का अंत आखिरकार जेसन होल्डर ने ही किया। चौथे नंबर पर विजय शंकर बैटिंग के लिए आए। टीम इंडिया के 100 रन 21.3 ओवर में पूरे हुए.23वें ओवर में शंकर ने होल्डर को दो चौके लगाए। 37 रन के स्कोर पर पहुंचते हुए कोहली ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20 हजार रन पूरे किए। 25 ओवर के बाद स्कोर दो विकेट खोकर 118 रन था।
25 ओवर के बाद जल्दी-जल्दी दो विकेट गिरने से टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई। कोहली का 52वां अर्धशतक 55 गेंदों पर छह चौकों की मदद से पूरा हुआ। लगातार चौथे नंबर परउतारे जा रहे विजय शंकर (14) ने आज भी निराश किया और वे रोच की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे। टीम इंडिया इस झटके से संभल भी नहीं पाई थी कि केदार जाधव (7) भी इसी अंदाज में आउट हो गए। केमार रोच का यह तीसरा विकेट रहा। एमएस धोनी अब क्रीज पर थे। भारत के 150 रन 30.4 ओवर में पूरे हुए.इस समय समस्या यह थी कि 25 ओवर के बाद टीम इंडिया की रन गति बढ़ने के बजाय नीचे आ रही थी। धोनी इस मैच में स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पा रहे थे। 34वें ओवर में उन्हें जीवनदान मिला जब फेबियन एलेन की गेंद पर होप स्टंपिंग मिस कर बैठे.इस स्थिति में स्कोर को गति देने की जिम्मेदारी विराट कोहली के ही जिम्मे थी। मुश्किल यह थी कि चौकों-छक्कों के बजाय सिंगल-डबल से ही स्कोर आगे बढ़ रहा था। रनगति गिरने का दबाव के कारण आखिरकार कोहली (72 रन, 82 गेंद, आठ चौके) को विकेट गंवाना पड़ा। उन्हें होल्डर की गेंद पर अतिरिक्त खिलाड़ी डेरेन ब्रावो ने कैच किया। भारतीय स्कोर को 250 के पार पहुंचाने की उम्मीदें अब हार्दिक पंड्या पर ही केंद्रित हो गई थीं। 40 ओवर के बाद स्कोर 186 रन तक ही पहुंच पाया था। 42वें ओवर में पंड्या ने ब्रेथवेट को चौका लगाया. 42 ओवर में स्कोर 200 रन तक पहुंच गया। 44वां ओवर भारत के लिए अच्छा रहा, इसमें 10 रन आए। आखिरी ओवर में जरूरत जबर्दस्त 'धूमधड़ाके' की थी।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने की। शुरुआती चार ओवर में केवल 9 रन बने। पारी के पांचवें ओवर में रोहित शर्मा ने शेल्डन काटरेल की गेंद पर पारी का पहला चौका लगाया। अगले यानी छठे ओवर में उन्होंने ने केमार रोच को छक्का और चौका जड़कर रनों का 'एक्सेलरेटर' दबाया हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित (18) को विकेट गंवाना पड़ा। उनका कैच विकेटकीपर शाई होप ने पकड़ा. रिव्यू के बाद यह फैसला इंडीज टीम के पक्ष में हुआ। नए बल्लेबाज विराट कोहली ने थॉमस ओशेन की गेंद पर चौका जड़कर पारी का विश्वास भरा आगाज किया। पहले पावरप्ले (10 ओवर) के बाद टीम इंडिया का स्कोर 47 रन तक पहुंच गया था। 11वें ओवर में ओशेन थॉमस को कवर के ऊपर से चौका जड़ते हुए विराट कोहली ने स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया.इस ओवर में राहुल ने भी चौका लगाया.दोनों बल्लेबाज रंग में आते जा रहे थे और रन रेट 4.50 रन प्रति ओवर के ऊपर पहुंच गया था.13वें ओवर में आक्रमण पर आए जेसन होल्डर ने लगातार दो ओवर मेडन डालकर भारतीय रन गति पर कुछ ब्रेक लगाया लेकिन 17वें ओवर में इस गेंदबाज को चौका जड़कर राहुल ने यह सुनिश्चित किया कि भारतीय बल्लेबाज उन्हें लगातार तीसरा ओवर मेडन फेंकने का मौका नहीं देने वाले। राहुल (48 रन, 64 गेंद, छह चौके) की पारी का अंत आखिरकार जेसन होल्डर ने ही किया। चौथे नंबर पर विजय शंकर बैटिंग के लिए आए। टीम इंडिया के 100 रन 21.3 ओवर में पूरे हुए.23वें ओवर में शंकर ने होल्डर को दो चौके लगाए। 37 रन के स्कोर पर पहुंचते हुए कोहली ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20 हजार रन पूरे किए। 25 ओवर के बाद स्कोर दो विकेट खोकर 118 रन था।
25 ओवर के बाद जल्दी-जल्दी दो विकेट गिरने से टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई। कोहली का 52वां अर्धशतक 55 गेंदों पर छह चौकों की मदद से पूरा हुआ। लगातार चौथे नंबर परउतारे जा रहे विजय शंकर (14) ने आज भी निराश किया और वे रोच की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे। टीम इंडिया इस झटके से संभल भी नहीं पाई थी कि केदार जाधव (7) भी इसी अंदाज में आउट हो गए। केमार रोच का यह तीसरा विकेट रहा। एमएस धोनी अब क्रीज पर थे। भारत के 150 रन 30.4 ओवर में पूरे हुए.इस समय समस्या यह थी कि 25 ओवर के बाद टीम इंडिया की रन गति बढ़ने के बजाय नीचे आ रही थी। धोनी इस मैच में स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पा रहे थे। 34वें ओवर में उन्हें जीवनदान मिला जब फेबियन एलेन की गेंद पर होप स्टंपिंग मिस कर बैठे.इस स्थिति में स्कोर को गति देने की जिम्मेदारी विराट कोहली के ही जिम्मे थी। मुश्किल यह थी कि चौकों-छक्कों के बजाय सिंगल-डबल से ही स्कोर आगे बढ़ रहा था। रनगति गिरने का दबाव के कारण आखिरकार कोहली (72 रन, 82 गेंद, आठ चौके) को विकेट गंवाना पड़ा। उन्हें होल्डर की गेंद पर अतिरिक्त खिलाड़ी डेरेन ब्रावो ने कैच किया। भारतीय स्कोर को 250 के पार पहुंचाने की उम्मीदें अब हार्दिक पंड्या पर ही केंद्रित हो गई थीं। 40 ओवर के बाद स्कोर 186 रन तक ही पहुंच पाया था। 42वें ओवर में पंड्या ने ब्रेथवेट को चौका लगाया. 42 ओवर में स्कोर 200 रन तक पहुंच गया। 44वां ओवर भारत के लिए अच्छा रहा, इसमें 10 रन आए। आखिरी ओवर में जरूरत जबर्दस्त 'धूमधड़ाके' की थी।
27th June, 2019