एक तरफ विधानसभा में सोमवार को संयुक्त अधिवेशन में विपक्षी सदस्यों द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण का जमकर विरोध चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ विधानसभा में कुछ ऐसे माननीय भी है, जो अपने अलग अंदाज के लिए सोमवार को चर्चा का विषय बन गए.
ये विधायक अनूठे अंदाज में सदन में पहुंचे. इन्हीं में से एक जवाहर लाल राजपूत भी थे. खुद को किसान बताने वाले गरौठा से बीजेपी विधायक जवाहरलाल विधानसभा में बैलगाड़ी लेकर पहुंच गए.
पहले मुख्य द्वार पर वाहन पास का मसला फंसा. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जाने दिया. उधर अंदर विधायक की बैलगाड़ी देखने वालों का तांता लग गया. सुरक्षाकर्मियों से लेकर दूसरे माननीय भी मुस्कुराते हुए विधायक के इस अंदाज को देखते नजर आए.
वहीं बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक मोहम्मद असलम भी नए अंदाज में विधानसभा पहुंचे. उन्होंने विधानसभा के मुख्य द्वार तक का सफर ई-रिक्शा से तय किया. वैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा में इससे पहले भी कई विधायक रिक्शा लेकर या पैदल ही पहुंचते रहे हैं.
15th May, 2017