नई दिल्ली। पिछले हफ्ते के शुक्रवार से ही लगभग पुरे विश्व के आधे देश साइबर अटैक से परेशान हैं। कुछ सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा कि आज फिर से ग्लोबल साइबर अटैक हो सकता है। अटैक का खतरा अभी टला नहीं है। इसी बीच खबर आई है कि इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने कुछ ऑफिस में साइबर अटैक को ध्यान में रख कर बड़ा कदम उठाया है। आज जैसे ही दफ्तर खुले साइबर अटैक की संभावना और जायदा बढ़ गई इसी बीच आईटी कंपनी TCS ने सावधानी बरतते हुए अपने पुराने Windows XP कम्प्यूटरों को अपडेट करने का काम शुरू कर दिया है।
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जो कर्मचारी पहले इन पुराने PC में काम कर रहे थे उन्हें काम से हटाकर कंपनी ने उन कम्प्यूटरों को अपडेट करने का काम शुरू कर दिया है। हमें मालूम है कि जैसे पहले भी दुनियाभर में साइबर अटैक की कई घटनाएं सामने आईं हमें पता कि कम्प्टूयर के पुराने Windows XP सिस्टम को सबसे ज्यादा निशाना बनाया जाता है क्योंकि कि इन कम्प्यूटरों को हैक करना हैकर्स के लिए बेहद आसान होता है।
आपको बता दें अभी थोड़े समय पहले आंध्र प्रदेश पुलिस विभाग के कंप्यूटरों के एक हिस्से को शनिवार को ग्लोबल साइबर अटैक के तहत हैकर्स ने निशाना बनाया था चित्तूर, कृष्णा, गुंटूर, विशाखापत्तनम और श्रीकुलम जिले के 18 पुलिस यूनिट्स के कंप्यूटर साइबर हैकर्स हमले से प्रभावित हुए थे लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इस साइबर हैकर्स से रोजमर्रा के कामों में कोई परेशानी नहीं आई।
15th May, 2017