यूरिड मीडिया डेस्क
। लखनऊ में बुधवार उस समय अफरातफरी मच गई जब शहर के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज में आईएएस अधिकारी का शव मिला। शव की शिनाख्त कर्नाटक कैडर के आईएस अधिकारी अनुराग त्रिपाठी के रूप में हुई है।
त्रिपाठी का शव इलाके के मीराबाई गेस्ट हाउस के नजदीक मिला है। उनकी मौत का कारण फिलहान नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही वहां मौजूद सीसीटीवी के फुटेज हासिल करने की भी कोशिश की जा रही है जिससे यह पता लग सके कि त्रिपाठी यहां किस काम से आए थे और उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।
फिलहाल पुलिस का बस इतना कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है और कुछ ठोस जानकारी मिलने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इन्कार कर दिया है।
17th May, 2017