यूरिड मीडिया डेस्क
- मथुरा में होलीगेट के पास कोयला वाली गली में 15 मई की रात दो सर्राफा कारोबारियों मेघ अग्रवाल और विकास अग्रवाल की हत्या और 4 करोड़ रुपए की डकैती के विरोध में बाजार बंद रहे. अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोली मारी थी. उनकी करतूत सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पहले दिन इसी मामले को लेकर विपक्ष ने विधानसभा में क़ानून-व्यवस्था का मामला उठाया.
पूरे मामले से सीएम योगी आदित्यनाथ काफी नाराज बताए जा रहे हैं. उन्होंने अफसरों को जल्द से जल्द मामले में रिजल्ट देने को कहा है. जानकारी के मुताबिक यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह मथुरा जाएंगे. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मथुरा पहुंच रहे हैं. श्रीकांत शर्मा इस दौरान मृतकों के परिजनों से मिलने भी जाएंगे.
उधर, आगरा में व्यापारियों ने कहा है कि अगर 48 घंटे में मामले का खुलासा नहीं किया गया तो 19 मई को प्रदेश बंद किया जाएगा. बुधवार को भी मथुरा में बाजार बंद रहने का ऐलान व्यापारियों ने किया है.
एसएसपी ने ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर होलीगेट चौकी प्रभरी प्रदीप कुमार और दो सिपाही अनिल व नरेंद्र को निलंबित कर दिया है. हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमें बदमाश घटना को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधान सभा में कहा कि कानून-व्यवस्था को लेकर किसी के साथ पक्षपात नहीं होने दिया जाएगा और हर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना के लिए जो भी अपराधी जिम्मेदार हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.
17th May, 2017