नई दिल्ली
। तीन दशक पहले भारतीय सेना को नई तोपें मिलने जा रही हैं। अमेरिकी कंपनी से खरीदी जा रही इन होवित्जर तोपों का गुरुवार को पोखरण में परीक्षण होगा जिसके बाद इन्हें सेना में शामिल कर दिया जाएगा। फिलहाल इनमें से दो तोपें भारत पहुंची हैं और इन्ही का परीक्षण पोखरण में किया जाएगा।
भारत ने 2010 में अमेरिकी कंपनी से एम-777 तोपों के लिए बातचीत शुरू हुई थी। इसके बाद पिछले साल मोदी सरकार ने 145 तोपें खरीदने की घोषणा की थी। 155 एमएम और 39 कैलिबर की तोपें बुधवार को भारत पुहंची।
बोफोर्स खरीद को लेकर हुए बवाल के बाद से ही सेना के तोपखाने से जुड़े सौदों पर एक तरह से रोक सी लग गई थी लेकिन इतने सालों बाद भारतीय सेना को यह नई तोपें मिलेंगी। हल्की होवित्जर तोपें 40 किमी दूर तक दुश्मन को निशाना बनाने में सक्षम हैं।
18th May, 2017