यूरिड मीडिया डेस्क /मथुरा। मथुरा हत्याकांड के बाद से यूपी में माहौल गर्माया हुआ है. सड़क से विधानसभा तक योगी सरकार के खिलाफ आवाजें उठ रही हैं. कानून-व्यवस्था के सवाल पर हो रहे हमलों के बीच आज सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा में इस मसले पर बयान देंगे. दूसरी तरफ पुलिस ने भरोसा दिया है कि मथुरा में सर्राफा व्यापारियों के हत्यारे 48 के अंदर सलाखों के पीछे होंगे.
सरेबाजार हुए इस हत्याकांड के जरिये जहाँ विपक्षियो ने योगी सरकार को जमकर घेरा वहीं प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री और प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा को खुद मथुरा आना पड़ा। सरकार के मंत्री से लेकर डीजीपी, आईजी, डीआईजी और एसटीएफ ने इस मामले के खुलासे के लिए डेरा डाल रखा है। लेकिन इस मामले के खुलासे में पुलिस को अब तक मिली नाकामी को देखते हुए व्यापारियों का गुस्सा शांत होने का नाम नही ले रहा है।
व्यापारियों के बढ़ते दबाव को देख एसएसपी ने चौकी प्रभारी होलीगेट व दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था वहीं अब इस मामले में शहर कोतवाल सुरेंद्र सिंह यादव को सस्पेंड कर दिया है। सी ओ सिटी जगदीश सिंह को निलंबित करने की संस्तुति शासन से कर दी है । इस संबंध में एसी सिटी ने बताया कि मामले के खुलासा जल्द कर दिया जाएगा और कई लोगों को हिरासत में लिया जरूर गया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना के विरोध में जहाँ बुधवार को व्यापारियों ने बाजार बंद रखा वहीं शाम को आक्रोशित लोगों ने घटना के जल्द खुलासे के लिए केंडल मार्च निकाल जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की।
उधर इस वारदात में घायल हुए दो व्यापारियों की हालत में सुधार है और दो दिन के बाद दोनों को होश आ गया है। कई बार अफवाहों के उड़ने के चलते व्यापारियों के होश में आने के बाद नयति हॉस्पिटल को दोनों का मेडिकल बुलेटिन जारी करना पड़ा।
पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी रही और घनी आबादी में से बदमाश फरार हो गए। CCTV फुटेज होने के बावजूद पुलिस अभी तक बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है जिससे व्यापारियों में आक्रोश है और व्यापारी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन पुलिस पूरी खाली हाथ नजर आ रही है जिसके विरोध में मृतक मेघ के परिवार का सब्र का बांध टूट गया और परिवार होली गेट चौराहे पर भूख हड़ताल पर बैठ गया।
परिवार का कहना है कि जिस तरह से उनके बेटे की हत्या हुई है, पुलिस की लापरवाही से से ही बदमाश हत्या कर फरार हो गए थे । पीड़ित परिवार के भूख हड़ताल पर बैठने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया और सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए। परिवार को समझाने बुझाने की लाख कोशिश की लेकिन परिवार गिरफ्तारी और अनकाउंटर से पहले कुछ भी मानने को तैयार नहीं है, मेरे परिवार में दहशत का माहौल है।
परिवार का कहना है कि जिस तरह से उनके बेटे की हत्या हुई है, पुलिस की लापरवाही से से ही बदमाश हत्या कर फरार हो गए थे । पीड़ित परिवार के भूख हड़ताल पर बैठने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया और सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए। परिवार को समझाने बुझाने की लाख कोशिश की लेकिन परिवार गिरफ्तारी और अनकाउंटर से पहले कुछ भी मानने को तैयार नहीं है, मेरे परिवार में दहशत का माहौल है।
19th May, 2017