यूरिड मीडिया डेस्क
: यहां एक रोडवेज बस पर शनिवार की सुबह हाईटेंशन लाइन गिरने से 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि 25 लोग घायल हो गए. मृतकों में एक महिला भी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बस की स्टीयरिंग फेल होने के कारण उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की एक बस खड्डे में पलटकर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गयी जिसके कारण बस में आग लग गयी.
एक यात्री ने बताया, कि हम बांदा से हमीरपुर की ओर जा रहे थे. अचानक रास्ते में बस पलट गयी. हम लोग किसी तरह बस की खिड़की से बाहर निकलने में सफल रहे. उसने बताया कि बस में करीब 30 यात्री यात्रा कर रहे थे. हादसे की खबर पाकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे.
20th May, 2017