युर्रिड मीडिया डेस्क /Lucknow-गर्मी से जूझ रहे पुराने लखनऊ में अहीरी टोला के लोगों ने रविवार को जनसंपर्क कर रहे विधायक सुरेश श्रीवास्तव को रास्ते में ही रोक लिया। नागरिकों की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि यहां दो साल पहले बना ट्यूबवेल अब तक नहीं चालू हो सका है। इस ट्यूबवेल की बिल्डिंग पर सपा नेता बुक्कल नवाब और दूसरे सपा नेताओं के नाम की वॉल पेंटिंग करा दी गई है।
बीजेपी विस्तारक योजना के तहत विधायक सुरेश श्रीवास्तव अपने समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जनसंपर्क करने निकले थे। वह जैसे ही अहीरी टोला पहुंचे लोगों ने यहां पानी की समस्या को लेकर उनसे शिकायत करना शुरू कर दिया। विधायक के साथ चल रहे बीजेपी महानगर के महामंत्री अनुराग मिश्रा 'अन्नू' ने नागरिकों के शिकायत पत्र लिए और समाधान का आश्वासन दिया। विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने यह ट्यूबवेल जल्द ही शुरू कराने के साथ ही हैंड पंप भी लगवाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या नहीं होने दी जाएगी
22nd May, 2017