यूरिड मीडिया डेस्क
-यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार दोपहर विधान परिषद में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद सदन की कार्रवाई 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
विपक्ष ने योगी सरकार पर कानून व्यवस्था के मसले पर पूरी तरह नाकाम रहने का आरोप लगाया और नारेबाजी की, जिसके बाद सदन की कार्रवाई रोक दी गई।
गौरतलब है कि कानून व्यवस्था के मामले को लेकर ही भाजपा ने चुनाव के दौरान सपा सरकार को घेरा था, पर अब विपक्ष भी इसी मसले पर भाजपा सरकार को घेर रहा है।
सदन में ही जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि उनकी सरकार में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। सरकार का एक साल पूरा हो जाने दें फिर हमारे काम की तुलना पिछली सरकारों से करें।
22nd May, 2017