यूरिड मीडिया डेस्क -
भारतीय सेना द्वारा नौशेरा में आतंकियों का समर्थन करने वाले पाक सैनिक ठिकानों पर की गई कार्रवाई को पाकिस्तान ने नकारा फिर अपना ही विडियो जारी किया ,पाक चौकियों को तबाह किए जाने के बाद मंगलवार को इस कार्रवाई का वीडियो सामने आया।जब आर्मी ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई का वीडियो जारी किया तो पाकिस्तानी सेना के होश उड़ गए. 24 सेकंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि एक-एक कर 16 गोले पाक चौकियों पर दागे गए। पाकिस्तान के करीब एक स्क्वेयर किमी के इलाके को नुकसान पहुंचा। यह कार्रवाई पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक के 8 महीने बाद हुई है। भारत ने सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। वहीं, हमारे शहीद जवानों का पाक सैनिकों द्वारा सिर काट लेने की घटना के 22 दिन बाद यह खुलासा हुआ है।
इससे पहले भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी कर देश को बताया कि उसने पीओके में आतंकियों को घुसपैठ में मदद करने वाली पाक सेना की चौकियों पर कार्रवाई की है और इससे उन्हें काफी नुकसान पुहंचा है। सेना ने इसका वीडियो भी जारी किया है। भारतीय सेना ने रॉकेट लांचर, एंटी गाइडेड मिसाइल, 105 एमएम रिकोइल्स गन और 105 एमएम लाइट फिल्ड गन, 130 एमएम गन आदि से एक साथ पाक सैन्य चौकियों पर हमला बोला। कहा जा रहा है कि भारतीय सेना इसी तरह की कार्रवाई करती रहती है और उसके पास और भी कई वीडियो हैं।
24th May, 2017