यूरिड मीडिया डेस्क
-राजधानी के बक्शी का तालाब का मामला
राजधानी के बक्शी का तालाब (BKT lucknow) थाना में तैनात एक सिपाही और एक दबंग के बीच में कहा सुनी हो गई।बख्शी का तालाब थाने में पंकज यादव नाम का कांस्टेबल तैनात है।वह रोज शाम को दौड़ने के लिए थाने से मामपुर गांव की तरफ जाता है।रोज की तरह वह मंगलवार शाम को भी काफी दूर दौड़ लगाने के बाद वह गांव के बाहर सड़क किनारे आराम करने के लिए बैठ गया।तभी एक व्यक्ति बुलेट पर सवार होकर आया।पंकज का कहना है कि युवक ने उससे कहा कि यहां क्यों बैठे हो? इस पर उसने पूरी बात बताई इस पर युवक भड़क गया।बस इतनी सी बात पर दबंग युवक ने ग्रामीणों को बुला लिया।ग्रामीणों ने सिपाही पर जानलेवा हमला कर दिया इससे वह बुरी तरह चोटिल हो गया।घायल अवस्था में सिपाही थाने पहुंचा और पूरी बात बताई।इसके बाद पुलिस फोर्स गांव पहुंची और कुछग्रामीणों को थाने उठा लाई।इसके विरोध में सैकड़ों ग्रामीण थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे।हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने समझौते का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण थाने में बवाल करते रहे।हंगामे की सूचना आलाधिकारियों को दी गई।सूचना पाकर आला अधिकारियों ने कई थानों की पुलिस और पीएसी मौके पर बुला ली।फिलहाल देर रात तक तनावपूर्ण शांति बनी रही।
24th May, 2017