यूरिड मीडिया डेस्क
-शाम पीड़ित अपने काम से जा रहा था कि रास्ते में दीप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और फिर उसकी पिटाई करने लगा।बीच राह दबंग की दबंगई देख कुछ लोग आगे बढ़े तो दबंग पीड़ित के सीने पर दांत से काटकर उन्हें घायल कर दिया और फरार हो गया।
पीड़ित ने इंदिरानगर थाने में लिखित शिकायत की है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
क्या था मामला :
जानकारी के मुताबिक, इंदिरानगर निवासी चंद्रशेखर ने बताया कि इंदिरानगर में ही उनकी शाली रहती है।वर्ष 2016 में शाली की पड़ोसन रेखा कन्नौजिया ने अपने बच्चे का एडमिशन उनकी शाली के पास करा दिया।इसके बाद रेखा का बेटा पीड़ित शंद्रशेखर की शाली के घर पढ़ने जाने लगा था।बकौल चंद्रशेखर उनकी साली रीना (काल्पनिक नाम) बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है।
2016 में ही सेक्टर-10 निवासी व रेखा का पति दीप कन्नौजिया रात में शराब के नशे में धुत्त होकर कंचन के घर पहुंच गया।जैसे ही वह वॉशरूम से निकली थी कि शराबी दीप उससे छेड़खानी करने लगा।इतना ही नहीं आरोपी ने उससे रेप का प्रयास किया।
पीड़ित का बयान :
पीड़ित ने बताया कि शराब का आदी दीप अक्सर कंचन से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था।जब दीप ने रीना को अकेला पाकर अपनी हवस मिटानी चाही तो उसने शोर मचा दिया।
इसके बाद मामला दर्ज हुआ और दीप जेल चला गया था।पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन बाद ही दीप छूटकर आ गया था।
शाम पीड़ित अपने काम से जा रहा था कि रास्ते में दीप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और फिर उसकी पिटाई करने लगा।बीच राह दबंग की दबंगई देख कुछ लोग आगे बढ़े तो दबंग पीड़ित के सीने पर दांत से काटकर उन्हें घायल कर दिया और फरार हो गया।पीड़ित ने इंदिरानगर थाने में लिखित शिकायत की है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो थाने के एक दारोगा आरोपी की तरफदारी में लगकर उन्हें बचाने के प्रयास में लग गया।यही नहीं बल्कि आरोपी को छोड़ने का सुविधा शुल्क भी ले लिया। वहीं इंद्रानगर थाना प्रभारी मुकुल वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
25th May, 2017