मायावती बोलीं, भीम आर्मी का बसपा से कोई संबंध नहीं, खूफिया रिपोर्ट झूठी
2 of
5
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावाती ने गुरुवार को भीम आर्मी के बसपा से संबंध को झूठा व बेबुनियाद करार दिया। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी से मेरा कोई संबंधन नहीं। मायावती ने कहा कि खूफिया विभाग की रिपोर्ट झूठी है। ध्यान रहे कि सहारनपुर हिंसा में भीम आर्मी का नाम आया है।
हिंसा के लिए बीजेपी जिम्मेदार
हिंसा के लिए बीजेपी जिम्मेदार
मायावती ने एक बार फिर सहारनपुर हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। इससे पहले भी मायावती ने बीजेपी को दलित विरोधी पार्टी कहा था। मायावती ने कहा कि मेरे भाई आनन्द का चंद्रशेखर से कोई लेनादेना नहीं है।
क्या है पूरा मामला
सहारनपुर में कई दिनों से जारी जातीय हिंसा में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऊंची (सवर्ण) और दलित जातियों के बीच छिड़ी इस जंग को कौन हवा दे रहा है इसकी जांच कर रही उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि सहारनपुर हिंसा के लिए जिम्मेदार भीम आर्मी का मायावती कनेक्शन है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मायावती भीम आर्मी को अंदरखाने सपोर्ट कर रही हैं
मायावती के भाई आनन्द कुमार देते हैं आर्थिक मदद
उत्तर प्रदेश पुलिस की रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया कि मायावती के भाई आनन्द कुमार ने भीम आर्मी के संयोजक चंद्रशेखर से बातचीत हुई है। आनन्द कुमार भीम आर्मी को आर्थिक मदद भी कर रहे हैं। खुफिया रिपोर्ट में इस बात को स्पष्ट किया गया है कि आनन्द कुमार भीम आर्मी स्ट्रेटेजिकल फेवर भी करते हैं। उत्तर प्रदेश की खुफिया विभाग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है।
दलित मुस्लिम गठजोड़ कर सांप्रदायिक तनाव बढ़ा सकते हैं
रिपोर्ट के अनुसार बसपा के पूर्व विधायक रविन्द्र कुमार अपनी चुनावी संभावनाओं को देखते हुए भीम आर्मी के संयोजक चंद्रशेखर का हर तरीके से समर्थन कर रहे हैं। इसी प्रकार रशीद मसूद के भतीजे श्याम रशीद भी भीम आर्मी का भरपूर समर्थन कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव के दौरान मुस्लिम नेता बीजेपी के खिलाफ दलित मुस्लिम गठबंधन बनाकर साम्प्रदायिक तनाव पैदा कर सकते हैं।
मायावती ने एक बार फिर सहारनपुर हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। इससे पहले भी मायावती ने बीजेपी को दलित विरोधी पार्टी कहा था। मायावती ने कहा कि मेरे भाई आनन्द का चंद्रशेखर से कोई लेनादेना नहीं है।