सहारनपुर की हिंसा के चलते...
सहारनपुर में नौ मई को हुए जातीय संघर्ष के सिलसिले में पुलिस ने चन्द्रशेखर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अवकाश प्राप्त आईपीएस अधिकारी और समाजसेवी एस आर दारापुरी का कहना है कि भीम आर्मी की ओर दलित ही नहीं अल्पसंख्यकों का भी आकर्षण बढ़ रहा है। अपने को ‘रावण’ कहने वाला चन्द्रशेखर सहारनपुर के धाड़कुली गांव में पैदा हुआ था। जिले के एक कालेज से वह विधि स्नातक है। वर्ष 2015 में भी वह चर्चा में आया था। उस समय उसके गांव में तनाव पैदा हो गया था। उसकी योजना भीम आर्मी को विकसित करने की है। हाल ही में उसने कहा था कि वह दलितों को उनका हक दिलाना चाहता है। वह अपने नाम के पीछे आजाद भी लगाता है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें... 5,9 और 23 मई का खूनी संग्राम...