यूरिड मीडिया डेस्क
-देश की बेटी निर्भया के साथ जो कुछ भी हुआ ये पूरा देश जानता है वो बलात्कारी मुकेश सिंह, विनय शर्मा, अक्षय ठाकुर और पवन गुप्ता जो की अब जेल में है और अपनी फांसी के दिन का इन्तजार कर रहे है सुप्रीम कोर्ट में निर्भया रेप केस का फैसला आया है कि जिन चार दोषियों को फांसी की सजा मिली थी, वो बरकरार रहेगी. अदालत ने उनकी याचिका ठुकरा दी है.
हर किसी के ज़हन में एक ही सवाल उठता है की आखिर इन दरिंदों ने ऐसा क्यों किया होगा इनके घर में माँ बहन नहीं है क्या ? इन्ही सब सवालों को अपने ज़हन में रख कर जब एक पत्रकार दिल्ली के आरकेपुरम में दोषी पवन गगुप्ता के घर पंहुचा तो उसने उसकी बहन से इस घटना के बारे में पुछा तो उसकी बहन ने जो जवाब दिया वो आपके होश उड़ा देगा.
दोषी पवन गुप्ता की बहन का कहना ....
क्राइम तो हर कोई करता है पर उसको सुधरने का एक मौका मिलना चाहिए जो मेरे भाई को नहीं मिला
‘कई बार मैं भी जींस या वेस्टर्न कपड़े पहनती हूं, लेकिन अगर कोई मुझे घूरे या कमेंट पास करे तो मैं सिर नीचे करके चुपचाप निकल जाती हूं. लेकिन अगर मैं उसमें मजे लेने लगूं, तो लड़के को लगेगा कि मैं सिग्नल दे रही हूं.’‘लड़की हंसी तो फंसी…’ उनके मुताबिक हमेशा लड़कों की गलती नहीं होती, कई बार लड़कियां भी उनको भड़काती हैं.
27th May, 2017