यूरिड मीडिया डेस्क
-अगर आपके घर से परेशानियां दूर नहीं हो रही हैं. आपको नींद की कमी हो रही है. आप चाह कर भी आप खुद से चिंता करने की आदत को नहीं छोड़ पा रहें हैं. या इस तरह की किसी भी परेशानियों से अगर आप गुज़र रहें हैं तो इस परेशानी से छुटकारा दिलाने में 1 गिलास पानी आपके लिए बहुत हीं फाएदेमंद साबित हो सकता है. अगर आप किसी भी तरह से मानसिक रोग से पीड़ित हैं या खुद को नकारात्मकता से घिरा हुआ महसूस करते हैं तो आपके लिए 1 गिलास पानी का ये उपाय बहुत हीं कारगर साबित हो सकता है.
पानी नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है पानी इस पानी के टोटके में रात को सोते समय 1 गिलास भरा हुआ पानी अपने बेड के नीचे रखें. इससे आपके आसपास की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी. क्योंकि दोस्तों पानी एक ऐसा तत्व है, जो नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है और उसे खत्म करने में कारगर है. रात भर जब आप पानी से भरे ग्लास को अपने बेड के नीचे रखेंगे तो वो पानी आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर अवशोषित कर लेगा. इस पानी को जब आप सुबह उठते हैं, तो नाली में या फिर टॉयलेट में फेंक दें. दूसरे दिन उसी ग्लास में दूसरा ताजा पानी भरकर रखें. आप जब तक चाहें इस प्रक्रिया को कर सकते हैं. दोस्तों पानी के इस पानी के टोटके को करने में किसी तरह का कोई मेहनत नहीं लगता और ना हीं किसी तरह से आप के समय की बर्बादी होती है.
पानी के इस टोटके से सिर्फ आपको फायदा ही नहीं मिलता बल्कि आप मानसिक तौर पर सारी परेशानियों से दूर रह सकेंगे.
27th May, 2017