सपा की मांग, बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर दखल दें राज्यपाल
लखनऊ। पिछले 70 दिनों में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य की भाजपा सरकार की नाकामी के खिलाफ 29 मई को सपा के पदाधिकारी सभी जिलों में डीएम के मार्फत राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर उनसे दखल देने की मांग करेंगे।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सूबे में अपराधी भयमुक्त हैं और कमजोर वर्गों पर हमले हो रहे हैं। प्रदेश को अराजकता से बचाने के लिए राजभवन को तत्काल प्रभावी कदम उठाने चाहिए।
चौधरी ने कहा, तीन साल के कार्यकाल में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार विफलता के शिखर पर है तो प्रदेश में योगी सरकार ने कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति पैदा कर दी है।
अब तक ये हो चुके हैं हादसे...
सहारनपुर में लगातार तीन गंभीर घटनाएं सड़क दूधली, शब्बीरपुर तथा रामनगर में हुईं। मथुरा में डकैती व सर्राफा हत्याकांड, ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में स्क्रैप कारोबारी की हत्या और चार महिलाओं से बलात्कार, वाराणसी में 10 करोड़ की डकैती, गोरखपुर में हत्याएं, इलाहाबाद में सामूहिक बलात्कार व हत्या जैसे दिल दहलाने वाले लोमहर्षक कांड हुए हैं। राजधानी लखनऊ में भी अपराधों की वजह से लोग दहशत में हैं।
चौधरी ने कहा, तीन साल के कार्यकाल में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार विफलता के शिखर पर है तो प्रदेश में योगी सरकार ने कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति पैदा कर दी है।
28th May, 2017