यूरिड मीडिया डेस्क
-सीएम योगी से मदद के लिए गुहार लगाती माँ ने लिखी एक चिट्ठी,आर्थिक मदद न मिलने पर बेच देंगी अपनी किडनी
क्या मामला
आगरा के रोहता क्षेत्र की रहने वाली हैं आरती शर्मा।आरती के पति मनोज शर्मा रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस करते थे, लेकिन नोटबंदी के बाद उनका बिजनेस बंद हो गया।बिजनेस बंद होने के बाद आमदनी का जरिया भी करीब-करीब खत्म हो गया।इनके तीन बेटियां और एक बेटा है।करीब तीन महीने पहले फीस जमा नहीं करने के कारण स्कूल वालों ने आरती के चारों बच्चों को निकाल दिया।
बच्चों का एडमिशन कराने के पैसे भी आरती के पास नहीं है।
चिट्ठी वायरल...
इन दिनों सोशल मीडिया पर आगरा के आरती शर्मा की चिट्ठी खूब वायरल हो रही है।इस चिट्ठी के जरिए आरती ने कहा है कि वो अपनी किडनी बेचना चाहती हैं।किडनी बेचकर जो पैसे मिलेंगे, उसै वे अपने बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगी।
सीएम योगी ने दिया था मदद का आश्वासन पिछले दिनों आरती ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी।इस दौरान सीएम योगी ने कहा था कि आरती के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाएगी।इसके बाद से अभी तक किसी भी अधिकारी ने आरती या फिर उनके पति मनोज से संपर्क नहीं किया।अब आरती ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है।
1st June, 2017