यूरिड मीडिया डेस्क
-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार 1 जून को राजधानी लखनऊ में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस'(International Yoga Day) के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई थी, बैठक की अध्यक्षता करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनेक्सी भवन पहुँच चुके हैं।
मुख्यमंत्री योगी की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समीक्षा बैठक...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(International Yoga Day) के तहत समीक्षा बैठक का आयोजन किया था।जिसके तहत समीक्षा बैठक एनेक्सी भवन में शुरू हो चुकी है।
बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव राहुल भटनागर भी मौजूद हैं।इसके साथ ही बैठक में आयोजन की सुरक्षा और तैयारियों से सम्बंधित अधिकारियों को भी तलब किया गया है।गौरतलब है कि, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम इस साल लखनऊ में मनाया जायेगा।
योग दिवस का कार्यक्रम 21 जून को ...
21 जून को मनाया जाएगा ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस'(International Yoga Day):मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को योग दिवस (International Yoga Day) कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक बुलाई थी।जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।गौरतलब है कि, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम 21 जून को मनाया जायेगा।वहीँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए लखनऊ को चुना गया है।मुख्य कार्यक्रम होने के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी लखनऊ में योग करेंगे।योग दिवस कार्यक्रम का आयोजना रमाबाई रैली स्थल पर किया गया है।