दो दिन के इलाहाबाद दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास के बाद नगर भ्रमण पर निकले। सबसे पहले वो अशोकनगर की नेवादा मलिन बस्ती में पहुंचे और लोगों से मिले। योगी के पहुंते ही वहा पर काफी भीड़ जमा हो गई। सीएम ने पैदल चलकर लोगों का हाल-चाल जाना। मलिन बस्ती के निरीक्षण के बाद स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल का हाल देखने पहुँचे।
अर्धकुंभ मेला 2019 के लिए इलाहाबाद में होने वाले विकास काम का ब्लू प्रिंट रविवार को तैयार होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद के प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठककर जरूरी निर्देश देंगे।
मुख्यमंत्री रविवार को दोपहर 12 बजे कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री में अपने पूरे दौरे में इसी बात पर विशेषबल दिया है कि वे इलाहाबाद अर्धकुंभ मेले की तैयारियों के लिए आए हैं। अफसरों ने अब तक जो खाका खींचा है। इसके साथ ही स्थायी निर्माण के लिए क्या करना है और विकास के लिए दूसरे क्या काम हो सकते हैं मुख्यमंत्री इस बैठक में पूछेंगे।
माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद अर्धकुंभ मेला 2019 की तैयारियों पर अंतिम मुहर लगेगी। जिस पर विकास का काम किया जाएगा। दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक का मुख्य बिंदु कानून व्यवस्था और विकास काम होंगे। ये बैठक भी महत्वपूर्ण होगी। इसके बाद शाम 5:15 बजे पुलिस लाइंस हैलीपैड से मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
4th June, 2017