मायावती द्वारा बनवाए गए पार्कों...
ओमप्रकाश राजभर के अनुसार मायावती द्वारा बनवाए गए पार्कों और स्मारक स्थलों पर जल्द ही ओबीसी जाति के महँ विभूतियों सावित्रीबाई फूले, दक्ष प्रजापति, अहिल्याबाई होलकर, गुहराज निषाद, अगड़ी जाति के महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान की मूर्तियाँ लगवाई जाएंगी. सूबे की वर्तमान योगी सरकार ने मायावती के बनवाये स्मारकों के रख-रखाव के लिए हाल ही में 10 करोड़ रुपयों का बजट आवंटित किया था. मायावती ने इससे पहले पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार पर इन स्मारकों की अनदेखी का आरोप लगाया था.