नई दिल्ली: किसी भी देश में गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस जरूरी होता है और हर देश में लाइसेंस बनवाने का तरीका और लाइसेंस के कागज अलग-अलग होते हैं.
हर देश में लाइसेंस बनवाने का तरीका और लाइसेंस के कागज अलग अलग होते हैं. लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि आप सिर्फ एक लाइसेंस बनवाकर दुनिया के किसी भी देश में आराम से गाड़ी चला सकते हैं तो आप यकीं नहीं करेंगे.
खास बात यह है कि यह लाइसेंस बनवाने में आपको सिर्फ 500 रुपए ही खर्च करने होंगे. इस लाइसेंस का फायदा उन लोगों को तो मिलेगा ही जो लोग नियमित तौर पर विदेश यात्रा को जाते हैं और उनका मन कार चलाने का कर जाता है, साथ ही इसका लाभ वो लोग भी उठा पाएंगे जो कभी-कभार विदेश यात्रा पर निकलते हैं.
इतना ही नहीं कुछ लोगों को मल्टीनेशनल कंपनियों की तरफ से कभी-कभी कुछ दिनों के लिए देश से बाहर काम करने के लिए भी भेजा जाता है, ऐसे लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं. साथ ही अगर आप विदेश के शहरों में घूमने के शौकीन हो तो यह आपका काफी खर्चा भी बचा सकता है.
ऐसे करें इसके लिए आवेदन
- इंटरनैशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का तरीका सामान्य लाइसेंस के जैसा ही है इसके लिए आपको स्थानीय आरटीओ में जाकर आवेदन करना होगा.
- इसके लिए आपको अपने साथ सभी जरूरी कागजात रखने होंगें.
- फॉर्म 4A (यह इंटरनैशनल ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन फॉर्म है जो ट्रांसपोर्ट ऑफिस की वैबसाइट पर उपलब्ध रहता है.
- वैध ड्राइविंग लाइसेंस की अटैस्टेड कॉपी
- एड्रैस प्रूफ की अटैस्टेड कॉपी-वैलिड पासपोर्ट की अटैस्टेड कॉपी
- वैलिड वीजा की अटैस्टेड कॉपी
- एअर टिकट की कॉपी
- 5 पासपोर्ट साइज फोटो
- मेडीकल फॉर्म 1-A (यह भी विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध होता है)
- भारत की नागरिकता का प्रमाणपत्र
- जन्म प्रमाण पत्र की अटैस्टेड कॉपी
- इस लाइसेंस की खास बात यह है कि ये रिन्यूअल नहीं होता, आपको एक साल बाद दोबारा इसके लिए आवेदन करना होगा.