यूरिड मीडिया डेस्क /नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर छोटा शकील के शूटर जुनैद चौधरी को गिरफ्तार किया है। जुनैद चौधरी अलग अलग थानों में कई तरह के केस दर्ज हैं।इससे पहले उसे पिछले साल जून में तीन अन्य के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसके पास शकील द्वारा भेजा गया हवाला धन और हथियार थे। जुनैद ने पूछताछ में खुलासा किया कि शकील ने उसे इस्लामिक स्कॉलर तारिक फतेह को मारने की सुपारी दी थी। तारिक फतेह की हत्या की सुपारी के लिए छोटा शकील ने जुनैद को हवाला के जरिए पैसे भिजवाए थे. स्पेशल सेल ने जुनैद के पास से हथियार भी बरामद किया है।
जिस समय वह गिरफ्तार हुआ था वह उस समय हिन्दू सभा प्रमुख स्वामी चक्रपाणि की हत्या करने की साजिश रच रहा था। चौधरी तीन चार महीने जेल में बंद रहा और फिर जमानत पर रिहा हो गया था।
9th June, 2017