यूरिड मीडिया डेस्क
-सीबीएसई और आईएससी के बाद यूपी बोर्ड के रिजल्ट में भी बेटियों ने अपनी सफलता का परचम लहरा दिया है। बोर्ड की ओर से जारी लखनऊ की इंटरमीडिएट की टॉप-10 सूची में कुल 20 स्टूडेंट्स ने अपना स्थान बनाया है। इनमें से 15 छात्राएं और केवल एक ही छात्र है।
हाईस्कूल में स्थिति इससे थोड़ी बेहतर है। राजधानी की हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में 13 स्टूडेट हैं। इनमें नौ छात्र और चार छात्राएं हैं। दोनों को मिलाया जाए तो यह 33 में से 19 बेटियों और 14 छात्र टॉप-10 सूची में शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के मुकाबले इंटरमीडिएट का रिकार्ड थोड़ा बेहतर रहा।
90 फीसदी से ज्यादा परीक्षार्थी सफल...
राजधानी में इंटरमीडिएट में राजकीय, अनुदानित और बड़े निजी विद्यालयों के 90 फीसदी से ज्यादा परीक्षार्थी सफल रहे। हाईस्कूल में रिजल्ट थोड़ा निराशाजनक रहा। राजधानी में हाईस्कूल में पास होने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत ज्यादातर कॉलेजों में 80 से 90 फीसदी के बीच ही रहा। हांलाकि कई स्कूलों में शत-प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
यूपी बोर्ड के रिजल्ट में इंटरमीडिएट में लखनऊ का पास प्रतिशत भले ही बीते साल के मुकाबले कम हो गया हो, लेकिन पास प्रतिशत के मामले में प्रदेश में उसका नंबर पिछले साल की तरह पांचवा ही है।
लखनऊ में वर्ष 2017 में 44,751 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 43122 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 38949 अभ्यर्थी पास हुए। इस तरह से पास प्रतिशत 90.32 प्रतिशत रहा। बीते साल 47629 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 43296 पास हुए थे। इस तरह से पास प्रतिशत 95.25 था।