पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में कब्र से कई लाशें गायब होने का मामला सामने आया हैं। एक माह में 15 से अधिक लाशें गायब हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तंत्र मंत्र को लेकर कोई ले जाता है या फिर तस्कर कब्र से लाशें लेकर भाग जाते हैं। फिलहाल पुलिस इस पहेली को सुलझाने में लगी हुई है।
कई सालों से हो रहा ऐसा...
फिलहाल पूर्णिया के राजीगंज श्मशान घाट से लाश गायब हुई है। बताया जाता है कि गरीब हिन्दू समुदाय के लोग पैसे के अभाव में शव को दफना देते है। ऐसे में तस्कर शव को लेकर फरार हो जाते है। पिछले एक महीने में यहां 15 से अधिक लाशें गायब हुई है। तस्कर कब्र खोद कर भी लाश को गायब कर देते है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब कुछ लोग अपने परिजन के शव को दफन करने कब्र के पास शनिवार को पहुंचे और जब देखा तो कई लाशें कब्र से गायब थी। इससे पहले भी कसबा और बेलौरी से लाशें गायब हुई थी।
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
एसडीपीओ राजकुमार शाह ने जहां से लाशें गायब हो रही है। उस स्थल का निरीक्षण किया। कहां कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
18th June, 2017