फादर्स डेः बेटियों के लिए हैं सबसे प्यारे पापा
रांची। पिता बच्चों की ताकत होते हैं। हर पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कठिन परिश्रम करता है। पिता अपने बच्चों को दुनियाभर की खुशियां देने के लिए हर तकलीफ हंसकर उठा लेते हैं। पिता के सम्मान में जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। यानी आज है फादर्स डे। फादर्स डे को लेकर बाजार में चहल-पहल जारी है।
हर कोई अपने पापा को स्नेह भरी सौगात देना चाहते हैं। गिफ्ट कॉर्नर से लेकर ग्रीटिंग कार्ड विक्रेताओं की दुकान तक पर भीड़ उमड़ पड़ी। कोई पापा के लिए कॉफी मग पसंद कर रहा है, तो कोई फोटो फ्रेम में पापा की फोटो लगाकर सरप्राइज देना चाहता है। पापा के नाम लिखे कोटेशन की डिमांड भी जोरों पर है।
फ्लावर बंच, गुलाब स्टिक, पेन स्टैंड, डैड लिखा कॉफी मग और कोटेशन बुक की खरीदारी जमकर हो रही है। फादर्स डे के मौके पर फोटो फ्रेम का क्रेज सबसे ज्यादा है। अलग-अलग साइज में फोटो फ्रेम उपलब्ध हैं। ग्लास , मेटल , वुडेन और फाइबर फोटो फ्रेम पसंद किए जा रहे हैं। सिंगल फ्रेम, टू फोल्डर फ्रेम पर कोटेशन लिखे फ्रेम की मांग ज्यादा है।
प्रिंटेड कॉफी मग भी लाजवाब
पापा को गिफ्ट देने के लिए कॉफी मग खास है। सेरामिक, बोन चाइना में फोटो प्रिंट किया हुआ मग खूब बिक रहा है। मग में डिजिटल फोटो प्रिंट भी हो रही है। मग पर पापा के साथ खुद का फोटो पिंट्र कराने का क्रेज चल रहा है। साथ में पापा के नाम लिखा दो शब्द मग को खास बना देते हैं। लोग पापा को गिफ्ट देने के लिए कॉफी मग पसंद कर रहे हैं।
गिफ्ट के लिए सिंथेटिक फ्लावर को अहमियत दी जा रही है। घर हो या ऑफिस, पापा के टेबुल की शोभा बढ़ाने के लिए फ्लावर बंच जंच रही है। रोज, सन फ्लावर, लिली, कार्नेशन, जरबेरा आदि फूलों के गुच्छे फ्लावर पॉट के साथ खरीदे जा रहे हैं। साथ ही क्रिस्टल, वुडेन व फाइबर के पेन स्टैंड, ग्लोब तथा राष्ट्रीय ध्वज स्टैंड भी।
शहीद संकल्प की बेटी को है नाज
कहते हैं एक पिता बेटी का पहला आदर्श होता है। एक पिता ही है, जो हर वक्त बच्चों के लड़खड़ाते कदमों को संभालने की कोशिश करता है और खुद तकलीफ उठाकर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए चुपचाप कठोर परिश्रम करता है। उन बच्चों के लिए यह दिन और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, जिनके सिर से पिता का साया कम उम्र में ही उठ जाता है।
वह कहती है कि यह दिन सभी बच्चों के लिए सामान्य हो सकता है। लेकिन मेरे लिए यह दिन विशेष महत्वपूर्ण है। वह शारीरिक तौर पर मौजूद नहीं हैं ,लेकिन उनकी आत्मा हर समय हमारे आसपास ही रहती है। शहादत देना गर्व की बात होती है। मेरे पिता हर बच्चे के लिए शहीद हुए हैं।
बेटियों के लिए हैं सबसे प्यारे पापा
रांची के सीनियर एसपी कुलदीप द्विवेदी अपनी दोनों बेटियों काश्वी व त्वीशा के लिए द बेस्ट पापा हैं। बच्चियों के लिए दोस्त बनकर उन पर पूरा स्नेह बरसाते हैं। यही कारण है कि बच्चियां भी उन्हें अपने लिए समय देने की मांग करती रहती हैं। बड़ी बेसब्री से रविवार का इंतजार होता है, जब एसएसपी का पूरा दिन बेटियों के लिए समर्पित होता है। कभी बड़ी बेटी काश्वी से बैडमिंटन में हारते भी हैं तो छोटी बेटी से साइक्लिंग में रेस भी लगाते हैं।
18th June, 2017