नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया। आईसीसी चैपियन ट्रॉफी के इस फाइनल मौच में भारतीय टीम के लय कही भी देखने को नही मिली गेंदबाज से लेकर बल्लेबाज तक विश्व के धुरंधर खिलाडी फ्लाप साबित हुए इस मौच को लेकर दुनिया भर जितने क्रिकेट की चर्चा थी उतनी ही चर्चा सट्टा बाजार की थी। बताया जाता है कि भारत पाक इस फाइनल मौच में लगभग 26 हजार कारोड का सबसे ज्यादा सट्टा भारतीय टीम पर लगा था पाक की जीत से सट्टा बाजार को 19 हजार करोड का फायदा हुआ। खिताबी जंग में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 04 विकेट खोकर 338 रन बनाए। 339 रन का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम 30.3 ओवर में 118 रन पर सिमट गई।
आमिर ने तोड़ी भारत की कमर
भारतीय पारी की तीसरी गेंद पर मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा (0) को शून्य पर आउट कर दिया। विराट कोहली 05 रन बनाकर आमिर की गेंद पर शादाब खान को कैच थमा गए और पाकिस्तान को मिली दूसरी सफलता। इसके बाद शिखर धवन 21 रन बनाकर मोहम्मद आमिर की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज़ अहमद को कैच थमा गए और भारत को लगा तीसरी झटका। इसके बाद युुवराज सिंह भी शादाब खान की गेंद पर 22 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। युवराज के बाद धौनी भी 4 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर इमाद वसीम को कैच थमा गए और भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन। केदार जाधव भी 9 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर सरफराज खान को कैच दे बैठे। हार्दिक पांड्या ने 43 गेंद पर 76 रन की धमाकेदार पारी खेली लेकिन फिर वो रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। जडेजा 15 रन बनाकर जुनैद खान की गेंद पर बाबर आजम को कैच दे गए।अश्विन 1 रन बनाकर हसन की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज़ अहमद को गेंद थमा गए और भारत का नौंवा विकेट गिरा। बुमराह भी 1 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर विकेटकीपर को दे बैठे और पाकिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्ज़ा कर लिया।
ऐसे गिरे पाकिस्तान के विकेट
अजहर अली 59 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की शानदार फील्डिंग की वजह से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। आउट होने से पहले अजहर अली ने जमन के साथ मिलकर पाकिस्तान की तरफ से इस चैंपियन ट्रॉफी की सबसे बड़ी 128 रन की भी साझेदारी की। 114 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर फखर जमन रवींद्र जडेजा को कैच दे बैठे और पाकिस्तान की दूसरी विकेट गिरी। शोएब मलिक 12 रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद कर केदार जाधव को कैच थमा दिया और भारत को मिली तीसरी सफलता। बाबर आजम 46 रन बनाकर जाधव की गेंद पर युवराज सिंह को कैच देकर लौट गए।
19th June, 2017