यूरिड मीडिया डेस्क /मुजफ्फरनगर
: यूपी में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरनगर का है, जहां चेन्नई से घूमने आए एक दंपति को बदमाशों ने गोली मार दी. यह दंपति बुलेट पर हरिद्वार से दिल्ली लौट रहा था. बदमाशों की गोली पति के गर्दन को चीरते हुए निकल गई. उसकी हालत गंभीर है. पत्नी को भी चोट आई हैं. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि अपराधियों के निशाने पर कोई और रहा हो, लेकिन ग़लत पहचान की वजह से अपराधियों ने इस दंपती पर गोली चला दी, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तफ़्तीश में जुट गई है. अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए आसपास के होटल, बाज़ार के सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाले जा रहे हैं.
19th June, 2017