लखनऊ के गोमती नगर में शहीद पथ पर सोमवार सुबह इंदिरानगर निवासी आकाश शर्मा (26) और प्रबीर कुमार मलिक (18) की हादसे में मौत हो गई। दोनों बाइक से योग करने रमाबाई मैदान जा रहे थे तभी पीछे से आए बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी।
दोनों उछलकर सड़क पर गिरे और ट्रक चालक उन्हें रौंदता हुआ भाग निकला। हादसे की सूचना पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर सुजीत कुमार दुबे का कहना है कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर के मुताबिक आकाश ने एमटेक किया था और आरओ बनाने वाली कंपनी केंट में रीजनल मैनेजर था जबकि प्रबीर ने इसी साल महानगर बॉयज से फर्स्ट डिवीजन में इंटर की परीक्षा पास की थी।
आकाश के पिता रमाशंकर नाइजीरिया में इंजीनियर हैं। वह यहां इंदिरानगर में मां सुमन व छोटी बहन आयुषि संग रहता था। प्रबीर भी आकाश के घर के पास ही रहता है। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। उसके पिता पीके मलिक रेलवे में गार्ड के पद से रिटायर्ड हैं। गोमती नगर इलाके में शहीद पथ पुल पर बने मंदिर के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
बाइक डिवाइडर में लगी जाली में फंस गई जबकि दोनों कई फीट हवा उछलकर सड़क पर गिर पड़े। ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गया। कुछ ही सेकंड बाद पीछे से आई बस में सवार सुमन व अन्य लोगों ने उन्हें खून से लथपथ सड़क पर पड़ा देख चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान युवकों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दोनों उछलकर सड़क पर गिरे और ट्रक चालक उन्हें रौंदता हुआ भाग निकला। हादसे की सूचना पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर सुजीत कुमार दुबे का कहना है कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर के मुताबिक आकाश ने एमटेक किया था और आरओ बनाने वाली कंपनी केंट में रीजनल मैनेजर था जबकि प्रबीर ने इसी साल महानगर बॉयज से फर्स्ट डिवीजन में इंटर की परीक्षा पास की थी।
बाइक डिवाइडर में लगी जाली में फंस गई जबकि दोनों कई फीट हवा उछलकर सड़क पर गिर पड़े। ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गया। कुछ ही सेकंड बाद पीछे से आई बस में सवार सुमन व अन्य लोगों ने उन्हें खून से लथपथ सड़क पर पड़ा देख चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान युवकों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
20th June, 2017