यूरिड मीडिया डेस्क /नई दिल्ली
-आखिरकार ऊबर के को-फाउंडर और सीईओ ट्रैविस कैलनिक ने इस्तीफा दे दिया। कंपनी के अंदर मची उथल-पुथल के बीच कैलनिक अभी छुट्टी पर चले गए थे और अब उनके कंपनी छोड़ने की खबर आ गई है। दरअसल, ऊबर के दफ्तर में यौन उत्पीड़न, भेदभाव एवं दुर्व्यवहार के मामलों को नजरअंदाज करने के आरोप में सीईओ ट्रैविस कैलनिक को शेयरहोल्डरों का विरोध झेलना पड़ रहा था। इस बीच न्यू यॉर्क टाइम्स ने बुधवार को सुबह जानकारी दी कि उन्होंने कंपनी छोड़ दी।
न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में दो करीबी सूत्रों के हवाले से कहा गया कि कैलनिक के छुट्टी पर जाने के बाद कंपनी के बड़े-बड़े निवेशकों के बीच गहमागहमी का माहौल बन गया और पांच निवेशकों ने कैलनिक के तुरंत इस्तीफे की मांग की। वेंचर कैपिटल फर्म बेंचमार्क ने कैलनिक का जबर्दस्त विरोध किया।
21st June, 2017