यूरिड मीडिया डेस्क /नई दिल्ली
: दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में स्थित प्रसिद्ध सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल की पार्किंग में खड़ी एक कार में 24-वर्षीय एक युवती के साथ कथित रूप से रेप किए जाने का मामला सामने आया है. यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी.
पुलिस का कहना है कि वारदात सोमवार शाम को हुई थी, जब आरोपी सोनू सिंह ने एक होटल में नौकरी दिलवाने के बहाने युवती को सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में बुलाया था.
युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोनू सिंह के साथ उसकी पहचान एक सप्ताह पहले ही सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर हुई थी, और उसने अपना फोन नंबर सोनू को दिया था.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दिल्ली पुलिस के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर) चिन्मय बिस्वाल ने बताया, "इसके बाद युवती ने सोनू सिंह से फोन पर बात करना शुरू कर दिया... उसके लिए नौकरी का इंतज़ाम करने के बहाने सोनू ने उसे मॉल में बुलाया... वहां पहुंचने पर सोनू ने उसे अपनी कार में बिठा लिया, और पार्किंग में ले गया, जहां उसने युवती को पीने के लिए सॉफ्ट ड्रिंक दी..."
चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक, "सॉफ्ट ड्रिंक पीने के बाद युवती बेहोश हो गई, और इसी का फायदा उठाकर सोनू सिंह ने उसके साथ रेप किया..."
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनू सिंह को गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
21st June, 2017