लखनऊ के लोकभवन में बड़ा हादसा हआ है. लोकभवन में लोहे का गेट गिरने से सात साल की बच्ची की मौत हो गई . हासरे में मृतक बच्ची का नाम किरन है. मजदूर की बेटी किरन लोकभवन में खेल रही थी तभी ऊपर से लोहे का गेट उसपर गिर गया.
अफसोस की बात ये है कि बच्ची घंटो जमीन पर पड़ी रही लेकिन कोई उसे बचाने आगे नहीं आया. लोग तमाशबीन बने देखते रहे इसके बाद बच्ची को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आपको बता दें कि लोकभवन में ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का दफ्तर है और यहीं कैबिनेट की बैठकें होती हैं. अभी इस पूरे मामले सीएम दफ्तर की तरफ से कई बयान नहीं आया है.
22nd June, 2017