लखनऊ - भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने ऐसे 4 पंपों को और आईओसी ने एक पंप की डीलरशिप निरस्त कर दी है। कंपनियों ने इन पेट्रोल पंपों को अपने कब्जे में ले लिया है। जिन पंपों को कंपनियों ने अपने कब्जे में लिया है, उनमें 2 राजधानी लखनऊ के तो बाराबंकी, बहराइच और कन्नौज का एक-एक पंप शामिल है। वहीं राजधानी के 6 पंपों का डीलरशिप एग्रीमेंट निरस्त किया गया है। मामला कोर्ट में होने की वजह से कंपनियों ने इन्हें कब्जे में नहीं लिया है।
बीपीसीएल कंपनी के चीफ मैनेजर पब्लिक रिलेशन सुन्दरराजन ने बताया कि एसटीएफ ने लखनऊ के 7 पंपों पर एक साथ छापेमारी कर डिस्पेंसर मशीन में रिमोट डिवाइस लगाकर घटतौली का खेल पकड़ा था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। आशियाना पकरी पुल के समीप स्थित चंद्रा फिलिंग स्टेशन सहित बाराबंकी का नन्दलाल वेदप्रकाश, बहराइच का मोदी फिलिंग सेंटर और कन्नौज जिले का बीएम मोटर्स पंप शामिल है। लखनऊ स्थित आईओसीएल के मिश्रा ऑटोमोबाइल, अलीगंज का डीलरशिप निरस्त कर दिया गया है।
22nd June, 2017