नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 1 जुलाई से पूरे देश में लागू हो जाएगा। जीएसटी को लेकर लोगों की सवालों का जवाब देने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीएसटी के लागू होने से छोटे व्यापरियों को फायदा होगा और महंगाई पर भी रोक लगेगी।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा- जीएसटी से नौकरियों पर नहीं पड़ेगा असर
जेटली ने कहा कि जीएसटी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके लागू होने से सारे टैक्स खत्म हो जाएंगे और पूरे देश में सिर्फ एक टैक्स की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। जीएसटी पर अपनी बात रखते हुए जेटली ने कहा कि अभी अलग-अलग राज्यों के अपने नियम होने की वजह से लोगों को टैक्स के नाम पर दिक्कतों से दो-चार होना पड़ता है लेकिन जीएसटी के लागू होने के बाद ऐसा नहीं होगा।
उन्होंने जीएसटी के फायदे गिनाते हुए कहा कि इसके लागू होने से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सकेगी। जेटली ने कहा कि खास बात यह है कि हर प्रोडक्ट की कीमत पूरे देश में एक ही होगी। वहीं, जीएसटी के लागू होने नौकरियों में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आएगी।
जेटली की गर मानें तो जुलाई के बाद पूरे देश में 1 लाख नई नौकरियां निकलेगीं, जिससे नौकरीपेशा लोगों को काफी लाभ होगा। एक साल की हर तिमाही में 50 हजार नई नौकरियां लोगों के लिए निकाली जाएंगी।
27th June, 2017