राजू ने पंजाब विधान सभा बजट श्सेान दौरान कई विधायकों की पगड़ी उतारने, दलित विधायक और महिला विधायक के साथ धक्का मुक्की किए जाने की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही लोकतंत्र का निरादर है। उन्होंने पंजाब के लोगों को कांग्रेस सरकार के खिलाफ लामबंद होने का न्योता दिया। साथ ही कहा सरकार दलित समाज को स्वरोजगार के लिए दिए गए कर्जे भी माफ करे। राजू ने एलान किया कि दलित वर्ग के लोगों के कर्ज माफ करवाने की मांग को लेकर आगामी 3 जुलाई को जिला स्तर पर धरने दिए जाएंगे और डिप्टी कमिश्नरों को ज्ञापन देकर सरकार से दलितों के कर्ज माफ करने की माग की जाएगी।