नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 1 जुलाई को 44 साल के हो गए। वे अपना जन्मदिन बहुत ही सादगी से साथ मनाएंगे। इस अवसर पर अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण, रक्तदान, गरीबों को भोजन कराने जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होगा। हाल ही में अखिलेश यादव की जिंदगी पर आधारित एक किताब लिखी गई है जिसका नाम है 'बदलाव की लहर'। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने इस किताब में उनके कई अनछुए पहलुओं को उजागर किया है।
डिंपल यादव के मुताबिक अखिलेश यादव पर्स अपनी जेब में नहीं रखते। उनके करीबियों का मानना है कि यह आदत उनको बचपन से ही है। स्कूल टाइम से ही अखिलेश को कम पैसों में गुजारा करने की आदत पड़ी थी। उसके बाद वे अपनी जरूरतों को लिए पिता मुलायम पर निर्भर रहे।
1st July, 2017