लखनऊ। यूपी में 22 इंस्पेक्टर शनिवार को डेप्युटी एसपी के पद पर प्रमोट किया गया है। प्रमोशन होते ही उन्हें नई तैनातियां मिल गईं। प्रमोशन पाने वालों में राजेश्वर सिंह को पावर कॉरपोरेशन लखनऊ, अरविंद सिंह राठौर को जीआरपी आगरा, सूबेदार सिंह यादव को ईओडब्ल्यू लखनऊ, कमलाकांत मिश्र को गाजीपुर सहकारिता प्रकोष्ठ, भुल्लन यादव, रामसुभग राम को विजिलेंस लखनऊ भेजा गया है।
इसी तरह शिवबचन सिंह को चित्रकूट, अशोक कुमार मिश्र को एसीओ लखनऊ, रवि चंद्र मिश्र को जीआरपी झांसी, राजेंद्रवीर सिंह, विनय कुमार खरे, सुनील कुमार त्यागी, माताशंकर शुक्ला, नरेश कुमार वर्मा, राजेश कुमार, जगदीश सिंह, धन प्रकाश त्यागी, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला और देवेंद्र कुमार को इंटेलिजेंस में, चिरौंजी लाल चमोली, संजय कुमार को सुरक्षा मुख्यालय व सत्यप्रकाश श्रीवास्तव को चंदौली में तैनाती मिली है।
2nd July, 2017