नई दिल्ली। सबसे बड़ा कर सुधार जीएसटी लागू होने के बाद केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने एक ऐसा बयान दिया है कि जो बवाल पैदा कर सकता है। एम वेंकैया नायडू ने रविवार को अपने एक बयान में कहा कि "मुझे अभी तक ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं मिला जो अपनी जेब से टैक्स भर रहा है। नायडू ने कहा कि 'इनकम टैक्स तो आय पर लगने वाला टैक्स है।
बता दें कि 1 जुलाई से देश का सबसे बड़ा कर सुधार GST लागू हो गया है। केंद्र सरकार ने जीएसटी को मेगा शो के तहत लॉन्च किया। सरकार दावा कर रही है कि जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा और भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी। मालूम हो कि सरकार ने जीएसटी के तहत टैक्स रेट के 4 स्लैब बनाए हैं जो 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत हैं।
2nd July, 2017