403 में 360 कोविन्द के साथ...
ऐसे में 403 सदस्यों वाली विधानसभा में 360 से ज्यादा विधायकों का वोट कोविन्द के नाम पर पड़ेगा। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पहले ही रामनाथ कोविंद के लिए समर्थन का ऐलान कर चुके हैं। बसपा से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी दूत के जरिए योगी आदित्यनाथ को संदेश भेजा है। पूर्वांचल के निर्दलीय विधायक अमनमणि ने योगी का आदेश मानने का खुलेआम ऐलान कर दिया है।