दो असरदार विधायकों से किया है संपर्क...
बहरहाल, भाजपा ने बसपा के पांच अन्य विधायकों पर समर्थन के लिए रियाज करना शुरू कर दिया है। पार्टी को सकारात्मक संदेश भी प्राप्त हुए हैं। पार्टी ने पूर्वांचल और आगरा-मथुरा क्षेत्र के दो असरदार विधायकों से संपर्क किया है, जबकि अवध क्षेत्र के एक बसपा विधायक से योगी खुद मिल चुके हैं।