पालनपुर/दांतीवाडा। पालनपुर तहसील के देलवाडा गांव में रविवार को 5 किशोर तालाब में नहाने गए। इसमें से 3 की डूबने से मौत हो गई। दो को बचा लिया गया। जब तीनों किशोरों की लाश पोस्टमार्टम के लिए ले जाई जा रही थी, तब पूरा गांव शोक में डूब गया। बताया गया है कि नहाने के दौरान 4 किशोर फंस गए थे। इसमें से एक को तैरना आता था, इसलिए वह किनारे आ गया। बाकी तीन डूब गए। मृतकों के नाम…
जिन तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई, उनके नाम क्रमश: इस प्रकार हैं:-संजय अमरत भाई भाटिया(17), शैलेष धर्मांभाई भाटिया (17)द, संजय कुमार डाह्याभाई रावल (17), इसके अलावा जो बच गए, उनके नाम हैं अजय मोहन लाल भाटिया और रोहित नटवर लाल भाटिया।
3rd July, 2017