अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार को बुर्का पहने एक शख्स पकड़ा गया। प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी, जिसके बाद शख्स को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह कोई आतंकी नहीं है और न ही वह किसी साजिश को अंजाम देने आया है।
शख्स ने बताई बुर्का पहनने की असली वजह
मामला अलीगढ़ रेलवे स्टेशन का है। सोमवार को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर कुछ यात्रियों ने बुर्का पहने एक शख्स को पकड़ा और जीआरपी के हवाले कर दिया। पूछताछ में शख्स ने अपना नाम नजमुल हसन बताया। वह अलीगढ़ के कासिमपुर पॉवर हाउस में बतौर इंजीनियर तैनात है। नजमुल ने कहा- पहले मैं सोनभद्र में तैनात था। 2009 में मेरी पोस्टिंग कासिमपुर पॉवर हाउस में हुई। कुछ दिन पहले रेलवे स्टेशन पर मेरी कुछ अज्ञात लोगों से लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। जान से मारने की धमकी देने वाले लोगों की निगाह से बचने के लिए मैं पत्नी का बुर्का पहनकर आया।
मेरा भाई दिल्ली एम्स में भर्ती है। मैं उसी के पास जा रहा था। जीआरपी प्रभारी अब्दुल कादिर ने बताया नजमुल की हर बात को क्रॉस चेक किया जा रहा है। पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसिया भी मामले की जांच कर रही हैं। फिलहाल, नजमुल हिरासत में है। जानकारी पुख्ता होने के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा। उसने उन अज्ञात लोगों से लड़ाई का कारण भी अभी नहीं बताया है। उसके पास प्लेटफॉर्म या ट्रेन टिकट भी नहीं मिला है। इसकी भी जांच की जा रही है।
3rd July, 2017