जिला पंचायत सदस्य का उपचुनाव हुआ तो...
बावजूद इसके जिला पंचायत सदस्य का उपचुनाव हुआ तो इसमें बीजेपी ने जोर-शोर से गीता तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया और उन्हें दमदारी से इलेक्शन लड़ाने का दावा किया गया। पर रिजल्ट आने पर बीजेपी का दावा हवा-हवाई साबित हुआ। यहां से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की प्रत्याशी ललिता शुक्ला ने 6,554 वोट पाकर जीतीं। दूसरे नंबर पर बसपा की रेखा सिंह रहीं, जिन्होंने 3,451 वोट पाए, जबकि बीजेपी की गीता तिवारी मह 1,624 वोट ही पा सकीं।
आगे की स्लाइड में पढ़ें... बीजेपी के लिये ऐसी करारी हार कहीं...